नवाज गर्ल्स स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन, सकारात्मक सोच ही जिंदगी की सफलता का सूत्र है : डा.नवाज देवबंदी।

देवबंद: नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें जूनियर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी।

भायला रोड बाइपास स्थित स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने क्विज, टंग ट्विस्टर, बैलून रेस व म्यूजिकल चेयर आदि खेलों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा 11 की छात्राओं ने अपनी सीनियर छात्राओं को विभिन्न उपहार भेंट किए। असमा परवीन को मिस इंटेलीजेंट, महरीन को मिस गॉर्जियस, सना गौर को मिस फेयरवेल और अक्सा साबरी को मिस एनजीपीएस चुना गया। 
प्रधानाचार्य फौजिया खान ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि सकारात्मक सोच जिंदगी की सफलता का सूत्र है। उन्होंने छात्राओं से हमेशा नंबर वन बने रहने और भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर अब्दुल्ला नवाज खान सहित स्कूल की सभी छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।



Post a Comment

0 Comments

देश