अमृत काल का पहला बजट किसान विहीन, सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने मोदी सरकार के बजट को बेरोज़गार युवाओं के लिए बताया निराशाजनक।

सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने संसद में पेश हुए मोदी सरकार के केंद्रीय बजट को किसानों, बेरोज़गार युवाओं के साथ धोखा बताते हुए कहा कि ये बजट किसान विहीन है और इसे अलग अलग प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि मनरेगा से गांव के मज़दूरों को लाभ मिलता है और देश की आधी से अधिक आबादी गांव में निवास करती है लेकिन बजट में मनरेगा के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। किसानों के लिए एमएसपी का वादा करके अब सरकार ने एमएसपी पर आंखें बंद कर ली है जो देश के किसानों के साथ धोखा है। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए प्रति व्यक्ति आय दुगनी हो जाने की घोषणा की है लेकिन उनसे देश का सवाल है कि ये आय किसकी दुगनी हुई है। ये आय अडानी और सरकार के चहेते कुछ पूंजीपतियों की ही दुगनी हुई है। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को बजट से जो उम्मीदें थीं वह अधूरी रही हैं। प्रदेश के लिए बजट के कोई खास योजना नहीं है। इस सरकार की विदाई के अब कुछ दिन ही बचे हैं। जनता निराश है और वह अगले वर्षों आम चुनाव में सरकार का अपने वोट से हिसाब करेगी।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश