स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन, लेफ्टिनेंट कर्नल अदनान मसूद ने बच्चों को दिए आर्मी में सेवाएं देने के टिप्स।

देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए एक काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। बच्चों की काउंसलिंग करने के लिए इंडियन आर्म्ड फोर्सज के प्रतिष्ठित डॉक्टर (लेफ्टिनेंट कर्नल) अदनान मसूद, डायरेक्टर एंड कंसलटेंट मेडिसिन (मेडिकल डिवीजन कर्नल्स हॉस्पिटल रुड़की) ने अपना कीमती समय स्कूल के बच्चों को दिया।
स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को- चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, स्कूल के मॉनिटरिंग में मेंटरिंग हेड मलिक मौज़्ज़म व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ बहारूल इस्लाम ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया वह स्कूल के बच्चों के लिए समय निकालने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
कर्नल साहब ने बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों को बताया कि वे मेडिकल फील्ड में जाकर भी सेना में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि उन्हें शुरुआत से कैसे पढ़ना चाहिए ताकि वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें उन्होंने बच्चों को बताया की कैसे वह स्वयं एक छोटे से स्कूल से पढ़कर इतने बड़े पद पर सुसज्जित हुए, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए या कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए बच्चों को सिर्फ लगन, अनुशासन और मेहनत की जरूरत होती है मेहनत से पढ़ने वाले बच्चे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ कर देश और अभिभावकों का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन से जुड़े हुए बॉर्डर के जंग के समय के अनुभव को भी साझा किया।

स्कूल के बच्चों ने बड़े ही अनुशासन के साथ उनको सुना और उनसे सेना में अपना करियर बनाने के लिए प्रश्न पूछे कर्नल साहब ने बड़े ही अच्छे तरीके से बच्चों के सवालों का जवाब दिया मैं उन्हें बताया की किस किस कॉलेज से पढ़कर सेना को ज्वाइन कर सकते हैं।
उन्होंने स्कूल के बच्चों के उत्सुकता से पूछे जाने वाले प्रश्नों की मैं बच्चों की भावनाओं की बड़ी सराहना की वह उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने ऑल इंडिया सिटीजन डेवलपमेंट सेंटर द्वारा आयोजित ड्राइंग एंड राइटिंग और एस्से कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों माहीन खान, अबूबकर ,मरियम सईद व नायला रिजवान को कलर रत्न व कलर श्री अवार्ड देकर सम्मानित किया।
स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी को -चेयरमैन अहमद सिद्धकी स्कूल के मॉनिटरिंग में मेंटरिंग हेड मलिक मौज़्ज़म व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. बहारूल इस्लाम ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया वह स्कूल में उपस्थित होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश