अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मुस्लिम युवक फहाद से किया निकाह तो नाराज हुए मुफ़्ती यासिर अल वाजदी, इस्लामिक रूप से शादी को बताया अमान्य।

(शिब्ली रामपुरी)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो अपने बयानों के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से निकाह कर लिया है. शादी किए जाने पर उनको जहां बॉलीवुड समेत राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बधाई दी तो वहीं उनकी इस शादी पर देवबंद से ताल्लुक रखने वाले मुफ़्ती यासिर नदीम अल वाजदी ने एतराज जताते हुए कहा कि इस्लामिक दृष्टिकोण से यह शादी मान्य नहीं है. इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट पर आरजे सायेमा समेत जब कुछ लोगों ने एतराज जताया तो मुफ़्ती यासिर ने उनको भी नसीहत की।
अमेरिका के शिकागो में रहने वाले मुफ्ती यासिर नदीम अल वाजदी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शादी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर मुस्लिम नहीं है भले ही उनके शौहर मुस्लिम हैं लेकिन यह निकाह इस्लामिक रूप से मान्य नहीं है. इस दौरान उन्होंने कुरान की एक आयत का भी हवाला दिया।
मुफ्ती यासिर नदीम अल वाजदी का ताल्लुक देवबंद से है।अभी हाल ही में जैन धर्मगुरु आचार्य लोकेश ने जब दिल्ली में जमीयत उलेमा हिंद के महाधिवेशन के दौरान अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान से नाराजगी जताते हुए उनको शास्त्रार्थ करने की चुनौती दी थी उसके बाद मुफ़्ती यासिर ने ट्वीट करके कहा था कि मैं उनकी चुनौती को स्वीकार करता हूं. आचार्य लोकेश मेरे साथ(धार्मिक तर्क वितर्क)शास्त्रार्थ कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश