देवबंद के दून हिल्स एकेडमी में आयोजित गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया भाग।

देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में ब्रेन बूस्टेबल संस्था के तत्वावधान में गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। इसमें जूनियर छात्रों ने गणित के प्रश्नों को हल करने के साथ ही गणित की बारीकियां समझी।
मुजफ्फरनगर रोड स्थित स्कूल के परिसर में हुई प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कक्षा एक से पांच और सीनियर वर्ग में कक्षा छह से 11 तक के छात्रों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में आर्यभट्ट टीम की पूर्वी, विशु व अदिति ने प्रथम, भास्कर टीम के समर, हर्षित, आराध्या व अलीखान ने द्वितीय तथा रामानुजन टीम के प्रणव, आदित्या, मानवी, अरशी व आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग में रोहन, सृष्टि, शिवांशु, अफ्फान व आर्यन अव्वल रहे। डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे गणित की छोटी से छोटी समस्या सुलझाने में कैलकुलेटर व लैपटाप आदि उपकरणों की सहायता लेते हैं। छात्रों के मन से गणित का भय दूर करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना ही प्रतियोगिता का मकसद था। ब्रेन बूस्टेबल संस्था के संस्थापक अरिहंत जैन ने बताया कि वैदिक गणित और अबाकस के माध्यम से बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन भी बिना पैन कापी की सहायता से की जाती
है। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश