गांव मिरगपुर स्थित बाबा फकीरा दास की तपोस्थली पर लगा वार्षिक मेला, जनप्रतिनिधियों सहित आस पास व दूर दराज से आए भक्तों ने किए दर्शन।

देवबंद: गांव मिरगपुर स्थित गुरू बाबा फकीरा दास की तपोस्थली पर भव्य मेला का आयोजन हुआ। प्रसाद चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद लेने के आस पास समेत पड़ोसी राज्यों के हजारों लोग गांव पहुंचे। पूरे दिन गांव में त्यौहार जैसा माहोल रहा और प्रत्येक घर में देसी घी के हलवे का प्रसाद बनाया गया। वहीं मंदिर परिसर में लगे मेले का बच्चों ने झोले का आनंद लिया।
मादक पदार्थों का सेवन निषेध होने के कारण देशभर में अलग पहचान रखने वाले क्षेत्र के गांव मीरगपुर स्थित गुरू बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर बुधवार की तडक़े ही प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी थी और देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। प्रसाद चढ़ाने के बाद लोगों ने अपने परिचितों के घर जाकर हलवा व पेड़े का प्रसाद ग्रहण किया। गांव में इस दिन प्रत्येक घर में देसी घी के हलवा व पेड़े का प्रसाद बनाया जाता है। 
गुरु बाबा फकीरा दास का आर्शिवाद लेने के लिए लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक (उत्तराखंड) कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद समेत पहुंचे अन्य जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर, मंदिर परिसर में लगे मेले का भक्तों ने जमकर आनंद लिया। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस व प्रशासन के स्थानीय अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश