मदनी दारुल उलूम में आयोजित जलसे में बारह छात्रों की हुई दस्तारबंदी, मौलाना मदनी ने कहा मदरसों की देखभाल अैर हिफाजत हम सबकी जिम्मेदारी है।

देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद (अरशद मदनी गुट) के जिलाध्यक्ष मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने कहा कि मदरसे कौम के नौनिहालों को शिक्षा देने के साथ ही उनको संस्कारवान बनाने का काम कर रहे हैं। इनकी देखभाल अैर हिफाजत हम सबकी जिम्मेदारी है।
बाईपास रोड पर स्थित मदनी दारुल उलूम में आयोजित जलसे में बोलते हुए मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने कहा कि मदरसे इस्लाम के मजबूत किले हैं। यहां ऐसी जमात तैयार की जाती हैं जिनका मकसद दुनिया नहीं, बल्कि दीन कमाना होता है। कहा कि मदरसा छात्रों की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने दुनिया के सामने दीन की असल सूरत पेश करें। संस्था के मोहतमिम मौलाना अब्दुल हन्नान ने कहा कि जब तक मदरसे कायम रहेंगे तब तक इस्लाम पूरी तरह महफूज रहेगा। इस दौरान संस्था के 12 छात्रों की दस्तारबंदी की गई। इससे पूर्व जलसे का आगाज कारी शफीक ने कुरआन करीम की तिलावत कर किया। 
अंत में मदरसा संचालक कारी वलीउल्लाह ने देश व दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ कराई। मुफ्ती अब्बास बागपती, मौलाना साजिद, कारी तुफैल, मौलाना अब्दुल सलाम, मुफ्ती हुसैन और मौलाना शकील आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश