मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर की याद में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करके दी गई दवाइयां और चश्मे।

देवबंद: सामाजिक संगठन क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा दारुल उलूम वक़्फ़ के पूर्व उस्ताद मरहूम मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर की याद में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच कर के उन्हें मुफ्त दवाइयां और चश्मे दिए गए।
रविवार को मोहल्ला ख़ानक़ाह स्थित शाह मंज़िल में आयोजित मुफ्त आईं कैंप का उद्घाटन मौलाना सालिम अशरफ क़ासमी और सैयद वजाहत शाह ने फीता काटकर किया। शिविर में 400 रोगियों की आँखों की जांच करके फ्री चश्मे और दवाईयां उपलब्ध कराई गई। 
ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली ने बताया कि क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट का फ्री मेडीकल कैम्प का आज ये 15वाँ कार्यक्रम है और आगे भी समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और गरीबो की सेवा करते रहेंगे। 
वरिष्ठ लेखक कमल देवबन्दी ने बताया कि क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट गर्मी सर्दी के मौकों पर गरीबो को कपड़े लिहाफ कंम्बल एवं फ्री मेडिकल कैम्प के आयोजन आ रहा है और समाज के सेवा में यह संस्था निरन्तर गरीबो की सेवा करती आ रही है।
उन्होंने मौलाना नसीम अख्तर शाह क़ैसर की याद में कैंप का आयोजन करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर मुफ्ती उबैद अनवर शाह, डॉ. असमा, डॉ. साकिब, नजम उस्मानी, अंसार मसूदी, मोईन सिद्दीक़ी, माहिन शिबली, नबील मसूदी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश