देवबंद की कवयित्री ममता वर्मा को मिला "साहित्य श्रोमणी" सम्मान।

देवबंद: नगर की शिक्षिका व कवयित्री ममता वर्मा को लखीमपुर खीरी में भारतीय युवा विकास समिति द्वारा काव्यपाठ के लिए साहित्य श्रोमणी सम्मान दिए जाने पर स्थानीय पत्रकारों ने उनका अभिनंदन किया।

रविवार को देवपुरम कॉलोनी में ममता वर्मा का उनके आवास पर पहुंचे पत्रकारों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार गोविंद शर्मा ने कहा कि ममता वर्मा आने वाले समय में ओर उचाइयों को छूएंगी। नगर की उभरती हुई कवयित्री ममता वर्मा को यह सम्मान मिलना गर्व का विषय है। राजकुमार जाटव, अश्वनी गर्ग, नंदीश भारद्वाज, ओमवीर सिंह, गोपाल वर्मा और अजय वर्मा ने भी ममता वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश