समाधान दिवस में पहुंची 45 शिकायतों में से तीन का हुआ समाधान, किसानों ने सीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: सर्द मौसम के बीच धूप निकलने से संपूर्ण समाधान दिवस में फरयादियों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में 45 फरयादी अपनी जनसमस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमे से तीन का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।

ब्लॉक परिसर के हॉल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान 45 फरियादी राजस्व, विकास संबंधी, चकबंदी, सिंचाईं, नगरपालिका, पुलिस और पूर्ति विभाग से संबंधित अपनी शिकायतों के निस्तारण को पहुंचे। हालांकि स्र्वाधिक शिकायतें राजस्व और पूर्ति विभाग से संबंधित ही पहुंची। इस दौरान तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, बीडीओ आजम अली, ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राए सहित सभी तहसील संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद:  किसान न्याय मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान चक्रवर्ती ब्याज समेत दिलवाने, कांटों पर हो रही घटतौली को रुकवाने समेत 15 मांगे की गई हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश