देवबंद: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नगर के सरकारी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाल लोगों को कैंसर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सक रविंदर कुमार ने कैंसर बारे में बताया और उसका सही समय पर इलाज कराने की सलाह दी।
रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर अन्य बीमारियों की तरह ही होता है इसलिए समय पर इसका इलाज करना चाहिए। उन्होंने कैंसर के लक्षण बताते हुए कहा कि वजन कम होना, हीमोग्लोबिन कम होना, मुँह में छाले, खाना खाने में दिक्कत, चक्कर आना, पेट दर्द, बुखार आदि होने पर जांच अवश्य कराए। आईआईएचटी की प्रिंसिपल शालिनी कपूर ने भी कैंसर के विषय में अपने विचार रखे।
इस दौरान शमा मलिक, वैशाली उमा व स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सीएचसी अधीक्षक अजय कुमार त्यागी ने कहा कि कैंसर का समय पर इलाज कराने से इसका उपचार संभव है। इस दौरान सीएससी का समस्त स्टाफ शामिल रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments