जितना अत्याचार आजम खान पर हुआ है इतना किसी राजनीतिक परिवार पर नहीं हुआ, अखिलेश यादव बोले आजम खान पर लगे सभी मुकदमे झूठे हैं।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी)
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव और आजम खान की यह पहली मुलाकात थी जिसमें आजम खान ने गर्मजोशी के साथ अखिलेश यादव का स्वागत किया तो अखिलेश यादव ने भी आजम खान को अपने बराबर में बैठाकर मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान के प्रति पूरी हमदर्दी का इजहार किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान पर जितने मुकदमे लगे हैं सब झूठे हैं और जितना अत्याचार आजम खान परिवार पर हुआ है इतना किसी भी राजनीतिक परिवार पर कभी नहीं हुआ होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है लगातार नाइंसाफी बढ़ रही है प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है कई जगह पर उनके कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक नई परंपरा चलाई है जो पॉलिटिकल विपक्ष के लोग हैं उन पर झूठे मुकदमे लगाए जाएं लोकतंत्र में यह स्वस्थ व्यवहार नहीं है इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता।

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. आजम खान का भी बहुत उत्पीड़न हुआ है.समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से अखिलेश यादव की मुलाकात मुरादाबाद जाते समय हुई जहां पर अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बातचीत की।

Post a Comment

0 Comments

देश