डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के तहत तकनीकी कोर्स करने छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र, मौलाना अब्दुल्ला कमर ने कहा "हुनरमंद इंसान कभी भूखा नहीं रह सकता।"

देवबंद: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन (स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) के कार्यक्रम में तकनीकी कोर्स करने वाले मदरसा छात्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने वर्तमान दौर में हुनरमंद व्यक्ति की अहमियत को समझाया। 

शनिवार को मोहल्ला शाहविलायत स्थित सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना अब्दुल्ला इब्ने कमर ने कहा कि आज के दौर में किसी भी कला में निपुण होना बेहद जरुरी है। क्योंकि हुनरमंद इंसान कभी भूखा नहीं रह सकता और परिवार का पालन पोषण आराम से कर सकता है। नजर फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि तकनीकी कोर्स करके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। इसके सीखने से न सिर्फ अपनी जरुरतों को पूरा कर सकते हैं। बल्कि इसके जरिये समाजसेवा भी की जा सकती है। 

स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सैयद नजम ने कहा कि पाकीजा वेलफेयर सोसायटी के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में मदरसा छात्रों को 45 दिन का तकनीकी कोर्स कराया गया। पहले बेंच में शामिल छात्रों ने कई प्रोजेक्ट बनाए और उनको चलाकर भी दिखाया। छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। संचालन नजम उस्मानी ने किया। इसमें मो. नईम, हकीम मो. आसिफ, डॉ. उस्मान रमजी, अहमद गाजी, मोईन सिद्दीकी और जुनैद सिद्दीकी आदि मौोजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश