देवबंद: यूनानी-डे के अवसर पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों से पीडित 400 रोगियों की जांच कर उन्हें मुफ्त औषधि का वितरण किया।
शुक्रवार को सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में लगे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अख्तर सईद ने फीता काटकर किया। इसमें चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों से पीडित करीब 400 मरीजों की जांच कर उन्हें औषधि दी। साथ ही रोगियों को बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. नासिर व डॉ. अहतेशामुलहक ने संयुक्त रुप से कहा कि लोग यूनानी चिकित्सा पद्धति को अपनाकर जीवन को खुशहाल कर रहे हैं। इसमें डॉ. फसीह सिद्दीकी, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आजम, रुशदी सईदी, डॉ. जुवेरिया, डॉ. शिबली इकबाल, दानिश उस्मानी, निशात, जमशेद और डॉ. आकिल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments