नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। शुक्रवार 10 फरवरी से हज फार्म जमा करने का अमल शुरू किए जाने की घोषणा की गई है।
हज-2023 के फॉर्म शुक्रवार (10 फरवरी) से हज कमेटी ऑफ इंडिया (एचसीओआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं, हज कमेटी के सदस्य एजाज हुसैन ने बताया कि हज फॉर्म हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, हज (Haj 2023) आवेदन पत्र 10 मार्च 2023 तक जमा किए जा सकते हैं।
हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया कि हज आवेदन पत्र भरने वाले आवेदक के पास 10/03/2023 को या उससे पहले जारी किया गया वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना चाहिए और कम से कम 03/02/2024 तक वैध होना चाहिए।
आवेदकों को स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगी होनी चाहिए, आवेदक को पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज, सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो, कवर हेड के रद्द किए गए चेक की कॉपी और पते के प्रमाण की कॉपी अपलोड करनी होगी, हज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है।
एजाज हुसैन ने कहा कि हज नीति 2023 के तहत हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से पहले ही घोषित किए गए फॉर्म बिल्कुल मुफ्त हैं. एजाज ने कहा कि हज 2023 करने वाले हजयात्रियों को यथासंभव राहत प्रदान करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हज नीति 2023 के तहत हजयात्रियों की हर तरह से सुविधा के लिए देश भर में 25 पाइंट स्थापित किए जाएंगे।
वीआईपी कोटा किया गया खत्म
इस साल, भारत सरकार और सऊदी सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, 1,75,000 से अधिक यात्री हज 2023 की पवित्र यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहले ही वीआईपी कोटा समाप्त कर दिया है जिसके तहत 5 से 10 व्यक्तियों को हज करने की अनुमति दी गई थी, इस साल ऐसा कोई कोटा नहीं है।
Haj 2023 Forms News: hajj 2023
समीर चौधरी।
0 Comments