पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुई फेयरवेल पार्टी, इंटर की छात्रा युसरा बनीं मिस फेयरवेल, जूनियर छात्राओं ने सीनियर्स को दी विदाई।

देवबंद: पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। साथ ही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। 
शुक्रवार को ईदगाह रोड स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुई फेयरवेल पार्टी में जूनियर छात्राओं ने कक्षा इंटर की छात्राओं को उ‍पहार और शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।

कक्षा नौ व 11वीं कक्षा की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें नाजिया मंसूर, अमीना अब्दुल कादिर, अजीजा, आशना और सानिया ने भाग लिया। फेयरवेल पार्टी में इंटर की छात्रा युसरा को मिस फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य सफिया गौहर सहित सबा हसीब सिद्दीकी, शबाना जकी व अन्य अध्यापिकाओं ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि छात्राएं राष्ट्रनिर्माण के साथ परिवारों की जन्नी होती हैं। इसमें जुवेरिया, साजदा, मनतशा, रुबीना, सुंबुल, शाकरा आदि मौजूद रहीं। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश