सहारनपुर में भी लोगों को खूब पसंद आई पठान, सिनेमा पर सुबह से ही लगी रही दर्शकों की भीड़।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर में राकेश सिनेमा से लेकर विजय सिनेमा और जीएनजी मॉल मे लगी पठान को दर्शक देखने पहुंचे और उन्होंने फिल्म का भरपूर आनंद लिया. कई जगह पर फिल्म के कई शो चलाए गए हालांकि कुछ शो में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई लेकिन अधिकतर शो हाउसफुल ही रहे और लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया।
विजय टॉकीज पर मौजूद सिनेमा प्रबंधन के लोगों ने बताया कि काफी समय बाद किसी फिल्म के लिए सिनेमा पर इस तरह से भीड़ उमड़ रही है. राकेश सिनेमा पर भी फिल्म देखने वाले काफी लोग पहुंचे जिनमें सहारनपुर के अलावा आसपास के लोग भी शामिल थे।
कुछ लोगों का यह भी कहना था कि आज के समय में फिल्म देखना काफी महंगा हो चुका है क्योंकि रेट बढ़ गए हैं कि हर आदमी टिकट नहीं ले सकता। शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए पहले दिन जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी उससे ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यह फिल्म काफी कमाई करने में सफल होगी।

Post a Comment

0 Comments

देश