नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास व स्वनिधि योजना के लाभार्थी को सम्मानित कर दिए प्रमाण पत्र।

देवबंद: शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम आवास योजना व पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।  

बुधवार को पालिका सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार रॉय ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदत्त किए गए। इस दौरान ईओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी के पास अपना मकान, अपनी छत हो। इसलिए योजना का लाभ पाने वाले सभी लाभार्थी प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें। इसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सफाई लिपिक बिरला सूद, अबु तालिब आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश