शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में अचानक लगी भयंकर आग से मची अफरा तफरी, हजारों रुपये के मोबाइल जलकर राख।

देवबंद: रेलवे स्टेशन के समीप मोबाइल की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से हजारों रुपये कीमत के मोबाइल जलकर राख हो गए। 
रेलवे रोड निवासी मो. शाहिद ने रेलवे स्टेशन के समीप सड़क किनारे खोखे में मोबाइल की दुकान की हुई है। देर शाम बिजली के तारों में अचानक हुए शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप ले लिया और दुकान से ऊंची लपटें निकलने लगी। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान वहां इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ ने मिट्टी और पानी आदि डालकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी शाहिद के मुताबिक आग लगने से उसका 70 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश