कड़ाके की ठंड में पांच दिन से नगर के कई इलाकों में पसरा अंधेरा, दो बार ट्रांसफार्मर फूंकने से लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष।

देवबंद: मोहल्ला बड़जियाउलहक में पांच दिन के भीतर दो ट्रांसफार्मर फूंकने से लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष बना हुआ है। ट्रांसफार्मर फुंकने से कई इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है। इंवर्टर तक जवाब दे गए हैं। उपभोक्ताओं ने बार बार ट्रांसफार्मर फूंकने को निगम की लापरवाही बताया है।

मोहल्ला बड़जियाउ‍लहक पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर पांच दिन में दो बार फुंक चुका है। जिसकी वजह से मोहल्ला अब्दुलहक, टपरी और लाल मस्जिद सहित कई इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है। बृहस्पतिवार को निगम ने दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया, लेकिन कुछ घंटे चलने के बाद वह भी फुंक गया। इससे लोगों में निगम के प्रति भारी रोष बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बार बार ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। 
मोहल्लावासी इंतिखाब, आलम, रिजवान, शोएब आदि का कहना है कि ठंड के मौसम में रात्रि के समय चोरों तरफ अंधेरा पसरा हुआ है। जिसका लाभ उठाकर चोर कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने फुंका ट्रांसफार्मर जल्द बदले जाने की मांग की है। एसडीओ एके चौरसिया का कहना है कि ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या हो रही है। शीघ्र ही फुंका ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश