रामपुर मनिहारान में समाजसेवी असलम मलिक के निवास पर सजी शायरी की महफिल, शायरों ने सुनाया एक से बढ़कर एक कलाम।

रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) युवा बसपा नेता और समाजसेवी असलम मलिक के निवास पर देर रात तक चले मुशायरे में शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर समा बांध दिया।
मुशायरे की शमा रोशन समाजसेवी रविंद्र चौधरी और फीता काटकर उद्घाटन सपा नेता जमील फोरमैन ने किया। कार्यक्रम में युवा शायर तारिक़ रामपुरी, डॉक्टर ताहिर मलिक, डॉक्टर जहूर, आरिफ़ तन्हा, अहमद नियाज़ राजा और शिब्ली रामपुरी आदि ने अपना कलाम पेश किया।
मुशायरे का संचालन नसीम आज़ाद ने क़ाबिले तारीफ़ अंदाज़ में करते हुए सभी से साहित्य पर ध्यान देने की अपील की. अध्यक्षता रोशन जमाल ने की।
इस मौके पर आफ़ताब मलिक, ग़ालिब हबीब, बाबर सिद्दीक़ी, नाज़िम कुरैशी, शौकत राही, रिहान अहमद, ज़ाहिद हसन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में असलम मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

देश