सहारनपुर:(शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जिसमें फर्जी मेडिकल जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टरों की मिलीभगत से बनाए जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी मेडिकल बनाने में दलाली का काम करता था।
सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जनकपुरी पुलिस और एसओजी की टीम ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो फर्जी मेडिकल बनाने के कार्य में जुटा था. पुलिस के मुताबिक इस कार्य में जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टरों के नाम भी सामने आए हैं पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी फरजंद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हुआ. एसपी सिटी के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
0 Comments