देवबंद: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जामिया तुल कुद्सियात मोहल्ला गुज्जरवाड़ा में ध्वजारोहण के उपरांत जामिया की छात्राओं ने देश भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ध्वजारोहण संयुक्त रूप से अंसार मसूदी, नजम उस्मानी, चौधरी मोo सादिक, चौधरी मोo फैसल सभासद, कारी आमिर उस्मानी, वजाहत अनवर ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी मोo सादिक ने की और संचालन कारी आमिर उस्मानी ने किया। अंसार मसूदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुरबानियां देकर अंग्रेजो से आज़ादी को हासिल किया। नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, हम अपने अधिकारों की मांग सरकार के सामने रख सकते है, जो हमारा अधिकार है और ये अधिकार सिर्फ हमारा संविधान ही देता है। जामिया की टीचर और छात्राओं ने खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में जामिया के मोहतमिम कारी आमिर उस्मानी ने जामिया के इतिहास पर रोशनी डाली, और सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments