देवबंद: नगर के शैक्षणिक संस्थानों में 74वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद और उसके अधीनस्थ संस्थानों पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट और मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर सहित सभी संस्थानों में संस्था के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया।
मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में संस्था के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी, उपप्रबंधक सैयद आसिफ हुसैन, नागल शाखा के प्रबंधक साजिद हसन और मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमेर अहमद उस्मानी व हेडमिस्ट्रेस सबा हसीब सिद्दीकी ने ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को देश की आजादी और उसकी एकता, अखंडता एवं लोकतंत्र के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने देश की आजादी और संविधान के निर्माण में उलेमा की कुर्बानियों का बखान किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके देशभक्ति का संदेश दिया। वहीं संस्था की प्रिंसिपल ने छात्राओं से आगामी बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों में लगने और जी जान से मेहनत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल सफिया गोहर, आदिल सिद्दीकी, फैजी सिद्दिकी, फहीम अख्तर सिद्दीकी, शबाना जकी, मंतशा, गजाली और जुवेरिया आदि सहित संस्था की सभी छात्राएं मौजूद रहीं। वहीं मदनी आईटीआई में भी प्रिंसिपल नौशाद अहमद, तनवीर अहमद, नजम उस्मानी, कलीम हाशमी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments