स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्कूल चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण, छात्र-छात्राओं ने दी सुंदर प्रस्तुतियां।

देवबंद: 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं स्कूल के स्टाफ ने भी मोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी व प्रिंसिपल डॉक्टर बहारूल इस्लाम के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया।
इस दौरान स्कूल स्टाफ व छात्रों द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तथा 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' व अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। स्कूल के नन्हे बच्चों ने बड़े ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने बड़े ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया व उन्हें जीवन में अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के को- चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने भी बच्चों के कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामना की।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर बहारूल इस्लाम ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया व छात्रों द्वारा दी गई सुंदर प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिसा गुल वह छात्र अनस सिद्दीकी द्वारा किया गया अन्य स्टाफ ने भी अपना योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश