देवबंद: नगर में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक और सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण करके देश की एकता अखंडता और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया।
एसडीएम संजीव कुमार ने उप जिलाधिकारी कार्यालय, सीओ रामकरण सिंह ने कोतवाली परिसर, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने तहसील परिसर और ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय ने नगर पालिका कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा नगर के सभी स्कूलों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यालयों के साथ-साथ मदरसों में भी हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
मुख्य इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद सहित स्टेट हाईवे पर स्थित दारुल उलूम जकरिया व नगर के अन्य मदरसों में ध्वजारोहण किया गया और देश की आजादी व संविधान निर्माण में उलेमा की कुर्बानियों को याद किया गया। इसके अलावा मुस्लिम फंड, मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments