देवबंद: नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर नेता मजाहिर हसन का बीमारी के चलते निधन हो गया है, वह 76 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली, उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई, नगर के राजनीतिक और सामाजिक सहित काफी संख्या में लोगों ने उनके आवास मोहल्ला अंदुरून कोटला पहुंचकर शोक प्रकट किया।
लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े नेता मजाहिर हसन ने अलग-अलग पदों पर रहकर पार्टी और जनता की सेवा की है, वह गांधी परिवार से के करीब संबंध रखते थे।
उन की नमाजे जनाजा जोहर की नमाज के बाद (दोपहर 2:00) दारुल उलूम देवबंद में अदा की जाएगी और शाह विलायत कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्द ए खाक किया जाएगा।
रिजवान सलमानी/समीर चौधरी।
0 Comments