नहीं रहे मौलाना सैयद अतहर हुसैन देहलवी, दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल।

नई दिल्ली: टीवी चैनलों की डिबेट में बेबाक अंदाज में सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले दिल्ली के प्रमुख आलिम ए दीन मौलाना सैयद अतहर हुसैन देहलवी का 48 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, उनके इंतकाल की खबर से उनके चाहने वालों में गम की लहर दौड़ गई।
मौलाना देहलवी निहायत उम्दा शख्सियत के मालिक थे, जो टीवी डिबेट में बेबाक अंदाज में देश, समाज और धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय रखते थे। बताया गया है कि बुधवार की रात्रि करीब दस बजे दरियागंज में स्थित अपने आवास पर मौलाना देहलवी को हार्ट अटैक आया, परिजनों ने आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक करार दे दिया। 4 अक्टूबर 1974 को दिल्ली में पैदा हुए मौलाना देहलवी शिक्षा और समाज के लिए कई संगठनों से जुड़कर काम करते थे। वह लंबे समय तक कांग्रेस से भी जुडे रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश