रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) नगर पंचायत रामपुर मनिहारान द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जहां लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं मतदाता दिवस पर रैली निकाली गई।
रामपुर मनिहारान में नगर पंचायत द्वारा यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी से अपील की गई कि यातायात के जो नियम हैं उनका शत-प्रतिशत पालन किया जाना चाहिए किसी भी तरह से जरा सी भी लापरवाही वाहन चलाते समय भारी पड़ सकती है इससे जीवन पर संकट आ सकता है.इसलिए जरूरी है कि हम यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें।
वही नगर पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कर्तव्य पालन व निष्ठा से काम करने की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान एक रैली का भी आयोजन किया गया।
0 Comments