सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बेहद नुकसानदायक हो सकता है इसलिए वाहन चलाते हुए कभी भी मोबाइल पर बात ना करें।
सहारनपुर में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत मोबाइल फोन का प्रयोग करके वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाते हुए उनको जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग के कारण होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया कि किस तरह से वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना भारी पड़ सकता है. ज़रा सा ध्यान भटकने पर कोई हादसा भी हो सकता है.इसलिए ज़रूरी है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें. यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर ये अभियान चलाया गया।
0 Comments