केंद्र की मोदी सरकार ने खत्म किया हज का "वीआईपी कोटा"।

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने हज का वीआईपी कोटा खत्म कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने शीर्ष संवैधानिक पदों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में लोगों के लिए उपलब्ध हज कोटा को खत्म करने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला पीएम नरेंद्र मोदी के 'वीआईपी कल्चर' को ख़त्म करने की कोशिश के तहत लिया गया है। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ये कोटा कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान लाया गया था।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी वीआईपी कोटा ख़त्म करने की अपनी प्रतिबद्धता पर पहले दिन से कायम हैं।" उन्होंने कहा कि ये कोटा 2012 में शुरू हुआ था और इसके अंतर्गत पांच हज़ार सीटें थीं और 'सरकार में जान पहचान वाले लोगों को इस कैटेगरी में सीट मिल जाती थी।
उन्होंने कहा कि हज कमेटी से ये कोटा ख़त्म करने की गुज़ारिश की गई थी और राज्यों की कमेटियों ने इसे मान लिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश