आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर सियासत तेज, ओवैसी और सांसद कपिल सिब्बल ने कसा भागवत पर तंज़।

(शिब्ली रामपुरी)
ऐसे वक्त में जब हिंदुओं और मुसलमानों के विद्वान एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं और आपसी भाईचारे और एकता की भावना को और ज्यादा मजबूत करने के उद्देश्य से यह मुलाकाते हो रही हैं ऐसे में आरएसएस चीफ मोहन भागवत के द्वारा दिए गए इंटरव्यू के एक बयान पर राजनिति तेज हो गई।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पांचजन्य पत्रिका जो कि आरएसएस की अपनी पत्रिका है उसको एक इंटरव्यू दिया है,
जिसमें मोहन भागवत से पॉलिटिक्स से लेकर जनसंख्या और मुसलमानों तक के बारे में कई सवाल किए गए हैं।
इसी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है और इस पर एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में मुसलमानों को रहने की इजाजत देने वाले भागवत होते कौन हैं, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि इंसान को इंसान रहना चाहिए दोनों नेताओं ने मोहन भागवत के बयान पर जमकर कटाक्ष किया।
दरअसल आरएसएस चीफ से इंटरव्यू में राजनीति से लेकर जनसंख्या और हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर कई सवाल किए गए, इसी इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने जो कुछ कहा मीडिया ने उस इंटरव्यू के एक हिस्से को अधूरे हिस्से को उठाकर सियासत में तूफान लाने का काम किया।

Post a Comment

0 Comments

देश