देवबंद/रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और भाजपा के रामपुर मनिहारान से विधायक देवेंद्र निम सहित जनपद के भाजपा नेताओं ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके सामने क्षेत्र के विकास को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की गई।
रामपुर मनिहारान से भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रामपुर मनिहारान क्षेत्र के विकास के बारे में कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए तहसील भवन बनवाने से लेकर किसानों का बकाया भुगतान कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें गांव कल्लरपुर गुर्जर के पास पूर्वी यमुना नहर पर पुल का निर्माण कराने. गंगरौली चीनी मिल. नागल हाईवे रोड का निर्माण कराने के साथ ही बजाज गंगरौली मिल द्वारा अभी तक का पूरा किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग भी सीएम से की गई।
देवबंद से विधायक एवं राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक देवेंद्र निम विधायक राजीव गुंबर, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक चौधरी कीरत सिंह सहित कई विधायक और मंत्रियों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की।
0 Comments