पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण करने पर "देवबंद टुडे" की ओर से गोविंद राम शर्मा को किया गया सम्मानित।

देवबंद: हिंदी पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण करने पर उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" दुवारा वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक गोविंद राम शर्मा को शाल एवं प्रशस्ति-देकर सम्मानित किया गया।
वर्ष 1971 से निरंतर पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में देवबन्द का नेतृत्व करने वाले गोविंद राम शर्मा ने पंडित देवदत्त शास्त्री के सानिध्य में सम्पूर्ण आनंद संस्कृत महाविद्यालय वाराणसी से निबंध पत्रकारिता में विशारद की थी। उसके बाद विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में उनका लेखन कार्ये जारी रहा और अभी वो सेवा दे रहे हैं। उनके सम्मान पर उपस्थित साप्ताहिक हिंदी "ख़िलाफ़त बुलेटिन" के सम्पादक ओमवीर सिंह ने कहा कि "गोविंद राम शर्मा पत्रकारिता और लेखन की 50 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। वह युवा लेखकों और पत्रकारों के लिए एक आदर्श हैं"। वरिष्ठ लेखक एवं अध्यापक कमल देवबन्दी ने कहा कि "देवबन्द की हिंदी पत्रकारिता गोविंद राम शर्मा की आभारी है कि उन्होंने 50 वर्षों तक मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। उनका सम्मान देवबन्द पत्रकारिता का सम्मान है"। इस अवसर पर अश्वनी गर्ग और नबील मसूदी भी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश