देवबंद नगर पालिका के कामकाज के लिए कमेटी गठित, डीएम बने अध्यक्ष, तीन सदस्यीय कमेटी अगले बोर्ड गठन तक देखेगी वित्तीय व अन्य व्यवस्थाएं।

देवबंद: नगरपालिका परिषद बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के बाद पालिका के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी बना दी गई है। जिला स्तर पर गठित हुई तीन सदस्यीय इस कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे।  पालिका के खातों के संचालन समेत सभी व्यवस्थाएं अब यह कमेटी देखेगी। 

गत छह जनवरी को नगरपालिका परिषद बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया था। शासन स्तर पर आदेश था कि जहां कहीं भी पालिका का कार्यकाल समाप्त हो गया है। वहां अब तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर सभी व्यवस्थाएं कमेटी को सौंपी जाएं। शासन के आदेश पर यहां भी तीन सदस्यीय कमेटी का अब गठन कर दिया गया है। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह इस कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे।
जबकि एडीएम-ई डा. अर्चना द्विवेदी और नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय इस कमेटी में शामिल है। खातों के संचालन के लिए एडीएमई और पालिका ईओ के संयुक्त हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा सभी व्यवस्थाओं व कार्यों की
स्वीकृति यह कमेटी ही करेगी। ईओ धीरेंद्र राय ने बताया कि अगले बोर्ड के गठन तक पालिका की वित्तीय एवं अन्य व्यवस्थाएं कमेटी की देखरेख में होगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश