देवबंद: गुरुवार को विद्युत वितरण मंडल सहारनपुर से आए अधीक्षण अभियंता मुनीष चोपड़ा ने बिजली विभाग देवबंद के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बिजली घर पर बैठक ली। इस दौरान राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी को रोकने हेतु सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट कहा है कि किसी उपभोक्ता को बिजली का बिल जमा किए बिना बिजली प्रयोग नहीं करने दी जाएगी, प्रत्येक उपभोक्ता प्रतिमाह इमानदारी से अपना बिजली का बिल जमा करें तथा बेफिक्र होकर बिजली का प्रयोग करें, अधीक्षण अभियंता ने बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता सुधाकर
उपखंड अधिकारी, अनिल कुमार चौरसिया अवर अभियंता, विजय कुमार शर्मा अवर अभियंता, शशीकांत पासवान, मोहम्मद जीशान, रिंकू कुमार, गोविंद कुमार, आशीष मोहन सिंह aadi से उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments