देवबंद: फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नीम ट्री हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ ने रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि दी साथ ही स्वस्थ रहने के उपाय बताए।
बृहस्पतिवार को लगे चिकित्सा शिविर में पहुंच रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सलीमउर्रहमान ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गगन ने 150 से अधिक रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि दी। साथ ही रोगियों को हड्डी रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। हॉस्पिटल के संस्थापक साद सिद्दीदी व अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हॉस्पिटल में अभी तक सौ से अधिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा चुके हैं। जिसमें पहुंच कर हजारों गरीब व असहाय लोग लाभांवित हो चुके हैं। इस दौरान डॉ. असद, डॉ मलिका राव, अंसार मसूदी, डॉ. वरुण सिंह, डॉ. वंदना, फैसल, समीर, सुमबुल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments