सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) साल 2009 में सहारनपुर के कई सर्राफो को चूना लगाने वाले शातिर को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी बेहद शातिर किस्म का है और 14 साल से वह फरार चल रहा था. पहले उस पर पांच हज़ार का इनाम था लेकिन उसके बाद वो 25 हज़ार का इनामी बदमाश बन गया था।
सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शातिर आरोपी प्रणव सावंत पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और साल 2009 में वह सहारनपुर में कई सर्राफ से मिला और उनको अपनी बातों से यक़ीन दिलाकर सोने चांदी की उनकी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया था. सहारनपुर से सर्राफ पश्चिम बंगाल में सोने चांदी की ज्वेलरी इकट्ठा कर काम कराने भेजते थे आरोपी पश्चिम बंगाल से ही ज्वैलरी लेकर फरार हुआ था।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित सर्राफ संजय जैन ने 18 सितंबर 2009 को सहारनपुर की थाना सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस बदमाश के पीछे लगी थी।
आरोपी पुलिस को 14 साल से लगातार चकमा दे रहा था जहां पर भी उसकी लोकेशन मिलती थी वहां से फरार हो जाता था. सहारनपुर पुलिस ने आरोपी प्रणव को मुंबई पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
0 Comments