बजरंग दल नेता विकास त्यागी की माता की शोकसभा में पहुंचे नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

देवबंद: बजरंग दल के पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक विकास त्यागी की माता राजबाला की शोकसभा में पहुंचे लोकनिर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 
बृहस्पतिवार को बास्तम में आयोजित रस्म तेरहवीं में पहुंचे पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, विधायक राजीव गुंबर, जिला कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, वरिष्ठ सपा नेता दीपक उर्फ बोबी त्यागी, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन परविंदर चौधरी, आरएसएस प्रमुख पदम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी, जिला मंत्री पंकज त्यागी, जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर आदि ने बजरंग दल नेता विकास त्यागी की माता राजबाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 
इस दौरान भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष मानवीर पुंडीर, देवेश त्यागी, सपा नेता कार्तिकेय राणा और भाजपा जिला महामंत्री बिजेंदर आदि भी मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश