रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) विधानसभा चुनाव 2022 में क़िस्मत आजमा चुके विवेककांत सिंह रामपुर मनिहारान नगर पंचायत अध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में बसपा के टिकट पर उतरने की तैयारी में जुटे हैं।
कस्बे में क़ाबिले तारीफ़ सफाई व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों तक इस योजना का लाभ शत प्रतिशत पहुंचाने में अहम रोल निभाने वाले चेयरमैन प्रतिनिधि विवेककांत सिंह का कहना है कि उनके पास जब भी कोई समस्या आई तो उन्होंने उसका समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया.रामपुर मनिहारान में चेयरमैन प्रतिनिधि की जिम्मेदारी उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाई है और आज भी वह जनता के सुख दुख में साथ खड़े हुए हैं।
विवेककांत सिंह का कहना है कि वह रामपुर मनिहारान की जनता के साथ दिल से जुड़े हुए हैं यहां की जनता के लिए उनके मन में अपार स्नेह एवं प्रेम है. इसी की बदौलत वह चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. बसपा नेता विवेककांत सिंह का कहना है कि यदि पार्टी का आदेश हुआ तो वह चुनावी मैदान में रामपुर के सर्वसमाज के आशीर्वाद की बदौलत किस्मत आजमाने उतरेंगे।
रामपुर मनिहारान में उनका विरोध है इस पर विवेककांत सिंह का कहना था कि यह सब उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा फैलाई गई गलतफहमी है कि मेरा रामपुर मनिहारान में विरोध है जबकि सच्चाई यह है कि रामपुर में किसी भी जगह मेरा कोई विरोध नहीं है क्योंकि मैंने अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाते हुए ना सिर्फ़ जनता की सेवा की है बल्कि मैं खुद अनेकों बार जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए मौके पर पहुंचा और वहां पर मैंने समस्याओं का समाधान कराया. रामपुर की जनता में मेरा कोई भी विरोध नहीं है यहां की जनता मुझे बहुत मोहब्बत करती है.ये निकाय चुनाव से पता भी चल जाएगा।
0 Comments