देवबंद: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस चोरों से पूछताछ में लगी है।
बुधवार को पुलिस गांव बीरपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो बाइकों पर सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने तेजी से अपनी बाइकें दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा और कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना झबरेड़ा के गांव सहोली निवासी बोबी और अजय कुमार बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से एक तमंचा मय कारतूस और करीब डेढ़ हजार रुपये की नकदी बरामद की।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ आरंभ कर दी है। दोनों ने बताया कि वह बाइकें चोरी करते है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए हुए है। अभी दोनों से बाइक चोरी घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments