देवबंद: नगर के मोहल्ला खानकाह में लिंटर खोलने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। दीवार में फंसा सरिया झटके से निकालते समय मजदूर संतुलन खो बैठा और नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
करंजाली गांव निवासी अरविंद कुमार (35) नगर के मोहल्ला खानकाह में एक व्यक्ति के मकान में मजदूरी कर रहा था। मंगलवार को वह तीसरे मंजिल पर लिंटर का ढुल्ला खोल रहा था। इस बीच दीवार में फंसा सरिया झटके से निकालने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर आकर गिरा। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके साथ काम कर रहे अन्य मजदूर उसे चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर मृतक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। मृतक परिवार के अक्षय ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments