देवबंद: दारुल उलूम में छात्रों के संगठन अंजुमन तजीन-उल-कुरआन का वार्षिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें उलमा ने छात्रों को मेहनत, लगन और पूरी ईमानदारी के साथ तालीम हासिल कर उसकी रोशनी दूर-दूर तक फैलाने का आह्वान किया।
सोमवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दारुल उलूम के उस्ताद व पूर्व शिक्षा प्रभारी मौलाना खुर्शीद अनवर ग्यावी ने कहा कि वो छात्र बहुत ही खुशकिस्मत हैं जिन्हें दारुल उलूम जैसे इदारे में तालीम हासिल करने का अवसर मिला। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह फिजूल कामों से बचकर अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही केंद्रित करें। ताकि वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर आ सके। उन्होंने छात्रों को नसीहत करते हुए कहा कि उस्तादों (अध्यापकों) का सम्मान करना करना चाहिए और उनके द्वारा पढ़ाए गए हर एक सबक को जिंदगी में हमेशा के लिए उतार लेना चाहिए। क्योंकि यह भविष्य में कामयाबी की जमानत होगी। इस दौरान उन्होंने अंजुमन तजीन-उल-कुरआन के द्वारा साल भर किए गए कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों की तिलावत-ए-कुरआन पाक से हुई। अंत में मौलाना खुर्शीद अनवर ग्यावी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ कराई। इसमें मौलाना कारी जमशेद, कारी युसूफ, मौलाना जर्रार सहित छात्र मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments