पूर्व विधायक माविया अली के पिता का निधन, नगर में दौड़ी शोक की लहर।

देवबंद: दुःखद समाचार - पूर्व विधायक माविया अली के वालिद ए मोहतरम चिराग साबिर का इंतेक़ाल हो गया है, उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
देवबंद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ सपा नेता माविया अली के पिता व युवा सपा नेता हैदर अली के दादा चिराग साबिर का अभी अभी इंतेक़ाल हो गया है - उनके इंतकाल से देवबन्द में शोक की लहर दौड़ गई। लगभग 88 वर्षीय चिराग साबिर पिछले कुछ दिन से बीमार थे। मंगलवार की शाम मेरठ के एक अस्पताल में उनका इंतकाल हो गया। बताया गया है कि नमाज़ ए जनाजा बुधवार को अदा की जायेगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश