जीशान हैदर की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसआई को हुआ ब्रेन हेमरेज, अस्पताल में भर्ती।

देवबंद: देवबंद कोतवाली के थीतकी गांव में सवा साल पहले गोली लगने से हुई जीशान हैदर की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली देवबंद में तीन उपनिरीक्षकों सहित 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर जीशान हैदर की हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी मुख्य आरक्षी सुखपाल सिंह को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसका शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है।

रविवार को कोतवाली देवबंद में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तीन उपनिरीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध षड्यंत्र रचने और हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके अलावा कई अन्य धाराएं भी लगी हैं। एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा ने बताया कि अदालत के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ब्रेम हेमरेज का शिकार सुखपाल सिंह (53) गोपाली पुलिस चौकी पर तैनात है। पुलिस के मुताबिक, जीशान हैदर की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश होने के बाद से सुखपाल तनाव में था। एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि सुखपाल एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस मामले में मृतक जीशान हैदर की पत्नी अफरोज ने कहा कि जिसने गलत किया, उसको सजा मिलनी चाहिए। वह रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए जाने पर अदालत का आभार जताती हैं। कहा उनकी इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश