दारुल उलूम देवबंद के उस्ताज़ हजरत मौलाना बिलाल असगर का इंतकाल।

देवबंद: इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के उस्ताज़ हजरत मौलाना बिलाल असगर का लगभग 80 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते निधन हो गया। गुरुवार को ईशा की नमाज के बाद मौलाना की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर उन्हें मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उनका इंतकाल हो गया।

मौलाना शुगर के मरीज थे और हाई ब्लड शुगर के कारण उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया।
मौलाना की मौत की खबर से उलेमा और नगर में शोक की लहर दौड़ गई और मोहल्ला अबुल बरकात स्थित सफेद मस्जिद पर उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश