लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी)पीएम मोदी द्वारा दिए गए मुसलमानों के बारे में बयान को लेकर मुस्लिम समाज ने भी उनके बयान का स्वागत किया है. देश में मुसलमानों की बड़ी संस्थाओं में से एक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का खुले दिल से स्वागत करते हुए इसे काबिले तारीफ बयान बताया है।
बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो बयान दिया है वह काबिले तारीफ है और उम्मीद है कि उसके आगामी दिनों में काफी बेहतर नतीजे सामने आएंगे.
उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने की इजाज़त किसी को नहीं होनी चाहिए गलत बयानबाजी अगर कोई मुसलमान करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने यहां तक कहा कि अगर अब भी भाजपा के नेता गलत बयान बाजी करेंगे तो वह प्रधानमंत्री की बेइज्जती करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से पीएम मोदी के इस बयान का खुले दिल से स्वागत करते हैं और गृहमंत्री से भी हमारा निवेदन है कि गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
0 Comments