प्रधानमंत्री जी देर आए मगर दुरुस्त आए, सपा सांसद ने कहा हिंदू और मुसलमानों सब के प्रधानमंत्री हैं मोदी।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी)समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने पीएम मोदी द्वारा भाजपा नेताओं को गैरजरूरी बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी देर आए हैं मगर दुरुस्त आए हैं
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को सामने देखकर यह बयान दिया गया है फिर भी प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है जिस तरीके की नसीहत उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को की है उसका स्वागत किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू और मुसलमानों सबके प्रधानमंत्री हैं और सबको उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश