देवबंद: सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर उच्च स्थान पाने वाले देवबंद ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को सहारनपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
छात्रों ने चित्रकला, लेखन और क्विज में प्रतिभाग किया था।जागरूकता कार्यक्रमों में देवबंद ब्लॉक के कुरड़ी गांव से रीतिकयेन, कुरलकी से प्रज्ञा, चंदपुर कायस्थ से साहित्या, साखन कलां से दीपांशु, डेहरा से अंश, रणसुरा से आदित्य, नगलीनूर से आशीष, डांडी थामना से अतुल कुमार, सांपला खत्री से कृष्टि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
गुरुवार को सहारनपुर के जनमंच सभागार में हुए समारोह में उक्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल, रोबिन मित्तल, प्रभात यादव, इस्लामुर्रहमान, शिवकुमार, योगेंद्र मलिक, प्रदीप शर्मा, आनंद शर्मा, डा. सुधीर, अरुण त्यागी, पंकज भारती, मोहम्मद उस्मान, अमीर हसन, नैयरुल इस्लाम, नीरज त्यागी, अरुण कुमार, सैयद वजाहत शाह, तौसीफ अहमद, शाह फैसल मसूदी, नजम सिद्दीकी आदि ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments