देवबंद: सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए नए आदेशों के बाद देवबंद में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच आरंभ कर दी गई है, जहां पहुंच कर लगातार लोग कोरोना का टेस्ट करा रही है।
गुरुवार को भी रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल में करीब 100 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद से सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में लगातार कोरोना की रेंडम जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 1 जनवरी 2023 से प्रतिदिन सुबह 10:00 से 2:00 तक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक लोग अपना टेस्ट करा रहे हैं। डॉक्टर अजय कुमार त्यागी ने बताया कि देवबंद में अभी तक किसी भी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं आई है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन पर अमल करने का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अस्पताल आकर अपना कोरोना का टेस्ट करा सकता है। इस दौरान लैब टेक्नीशियन नीरज कुमार और सोनू कुमार आदि ने लोगों की जांच की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments